
बीकानेर: कार में सवार कोई भी नहीं बचा, सभी छह जनों की मौत, ट्रक में पीछे से घुस गई थी कार
बीकानेर अबतक. 19 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर में बीती रात भीषण सडक़ हादसा हुआ। भारत माला सडक़ पर तेज रफ्तार से आ रही कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। बताया जा रहा है कि कार में छह लोग सवार थे। इनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। उसको अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। कार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाएं व दो बच्चे शामिल है।
दरअसल, यह वीभत्स सडक़ हादसा बीती देर रात को महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में भारतमाला सडक़ पर हुआ। पुलिस के अनुसार कार एचआर नंबरों की है। हादसे में कार बुरी तरह पिचक गई है। सभी सवार क्षतिग्रस्त कार में चिपक से गए थे। पुलिस को शवों को बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कार के नंबरों के आधार पर मृतकों की पहचान के प्रयास किए गए। महाजन एसएचओ कश्यप सिंह के मुताबिक, कार में हरियाणा डबबाली के रहने वाले शिव कुमार, नीरज कुमार, आरती, स्नेहा व डुग्गू एवं एक अन्य बच्ची सवार थी। सभी की मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया। पुलिस को रास्ता खुलवाने के लिए भी अलग से मशक्कत करनी पड़ी।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm