
बीकानेर: खड़े डम्पर से जा टकराई जीप, एक जने की मौत
बीकानेर अबतक. 12 जुलाई
बीकानेर। सडक़ पर खड़े डम्पर से टकराने से एक जने की मौत हो गई। दरअसल, मामला नोखा पुलिस थाना क्षेत्र का है। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के चाचा कानपुरा निवासी शंकरदास साध ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 10 जुलाई को उसका भतीजा जीप में सवार होकर नागौर से नोखा आ रहा था। आरोप है कि चरकड़ा गांव के मिस्त्री मार्केट में लापरवाही पूर्वक चालक ने डम्पर को सडक़ के बीच में खड़ा कर दिया। इस दौरान न तो किसी प्रकार का संकेत मौके पर लगाया और न ही पत्थरादि लगाए। जिसकी वजह से जीप खड़े डम्पर से जा भिड़ी। हादसे में उसके भतीजे की मौत हो गई।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm