
बीकानेर ग्रामीण अंचल में रात को जमकर बरसे बदरा, एक किसान का मकान ढहा
बीकानेर अबतक. 01 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर शहर के लिए बरसात चाहे भले ही भेदभाव क्यूं न कर रही हो, किंतु बीकानेर ग्रामीण अंचल इससे अछूता नहीं है। बीती रात को बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बदरा जमकर बरसे। जहां 19 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़, तोलियासर, लिखमादेसर, जैतसर, ठुकरियासर गांवों में अच्छी बरसात होने के समाचार मिल रहे है। जैतासर गांव की गलियां पानी से लबालब हो गई। बताया जा रहा है कि बरसात की वजह से इन गांवों में गुल हुई बिजली अभी तक बहाल नहीं हो पाई है। उधर जैसलसर गांव की रोही में एक किसान का आशियाना ढह गया। बताया जा रहा है कि रीड़ी गांव निवासी भगवाननाथ इस ढाणी में अपने परिवार के साथ रह रहा है। तेज बरसात की वजह से शेड टूट कर गिर गया। जिसकी वजह से एक महिला को मामूली चोटें आई है। छप्पर भी टूट गया।
दूसरी ओर जहां ग्रामीण अंचल में बरसात हो रही है। वहीं बीकानेर में उमसभरी गर्मी ने सभी को परेशान कर रखा है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm