ऐसा भी होता है: ससुर के रिटायरमेंट पर आया मेहमान, बहू से की मुलाकात और उसके बाद धीरे-धीरे बढ़ी नजदीकियां…
बीकानेर अबतक. 27 जून
बीकानेर। कहानी बड़ी दिलचस्प है। शादीशुदा 28 साल की महिला की उसके ससुर के रिटायरमेंट की पार्टी में आए एक मेहमान के साथ मुलाकात हुई थी। पति के व्यवहार की वजह से मुलाकात धीरे-धीरे नजदीकियों में बदल गई और फिर उसके बाद मेहमान ने उसके साथ जो किया…उसका दंश पीडि़ता आज तक झेल रही है।
दरअसल, मामला चूरू के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां किराये के घर में रह रही 28 साल की महिला का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे ढाई लाख रुपये भी हड़प लिये. अब उसको लगातार ब्लैकमेल कर बार-बार दुष्कर्म का शिकार बना रहा है। महिला ने 2017 में महिला ने लव मैरिज की थी। बाद में ससुर के रिटायरमेंट पार्टी पर उसकी मुलाकात 1 मेहमान से हुई थी और फिर सबकुछ बर्बाद हो गया। पीडि़ता की रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में फेसबुक के जरिये उसकी जान पहचान झुंझुनू के एक व्यक्ति के साथ हुई थी। अगले ही साल उसने दिल्ली के आर्य समाज में जाकर उससे लव मैरिज कर ली।
उसके बाद जब उसके ससुर का रिटायरमेंट हुआ तो उसकी जान पहचान कपिल कस्वां नाम के व्यक्ति से हुई थी। उससे उसकी मोबाइल पर बातें होने लगी। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति शराब पीकर मारपीट करता था। इसलिए कपिल से उसकी नजदीकियां बढ़ती गई। एक दिन कपिल ने उसे अपने खेत में बुलाया और वहां कोल्ड ड्रिंक पिलाई। कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा होने की वजह से वह होश में नहीं रही। इसका फायदा उठाते हुए कपिल ने उससे दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो तथा वीडियो बना लिया। उसके बाद से आरोपी लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म कर रहा है। आरोपी कपिल के बहकावे में आकर उसने अपने पति का घर तक छोड़ दिया और चूरू में रहने लगी। यहां कपिल ने उसको एक एनजीओ में नौकरी लगवा दी। इसके बाद कपिल उसे झुझुनूं बुलाता और होटल में उसका देह शोषण करता। इतना ही नहीं आरोपी ने उससे उसके ऑफिस में भी कई बार दुष्कर्म किया।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm