बीकानेर: प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने रास्ता रोककर मारपीट की
बीकानेर अबतक. 26 जून
बीकानेर। युवक-युवती द्वारा प्रेम विवाह करना परिजनों को नागवार गुजारा और परिजनों ने रास्ता रोकर युवक के साथ मारपीट कर दी। दरअसल, मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के आडसर बास निवासी पीडि़त युवक कृष्ण ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि 12 सितंबर 2023 को उसने बिग्गाबास निवासी मुस्कान पुत्री श्यामसुदंर बाहेती के साथ प्रेम विवाह किया था। इसी बात को लेकर मुस्कान के परिवार वाले रंजिश रखने लगे और उसे व मुस्कान को जान से मारने की धमकियां दी रहे हैं। 21 जून रात्रि को वह अपने दोस्त अशोक पुत्र शंकरलाल भुंवाल के साथ गाड़ी से अपने घर की तरफ जा रहा था। तभी रास्ते में प्रशान्त पुत्र श्यामसुन्दर बाहेती, श्यामसुन्दर पुत्र ख्यालीराम बाहेती, मोहित पुत्र बद्रीनारायण राठी, दीपक पुत्र राजेन्द्र बाहेती, राजेन्द्र पुत्र ख्यालीराम बाहेती, आशीष पुत्र सीताराम सुनार निवासी बिग्गाबास सहित 5-7 अन्य जीप व एक गाड़ी में सवार होकर पहले से घात लगाकर बैठे थे। आरोपियों ने उसे देखते ही रास्ता रोक लिया और लाठी व हॉकी लेकर जानलेवा हमला कर दिया व मारपीट की। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm