
बीकानेर: कार-ट्रोले की भिड़ंत में दो जनों की मौत, एक गंभीर घायल, अल सुबह हुआ सडक़ हादसा
बीकानेर अबतक. 14 जून
बीकानेर। बीकानेर में कार व ट्रोले की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो जनों की मौत हो गई। जबकि एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर लाया गया। जहां इसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह हादसा शुक्रवार को अलसुबह हुआ। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार तकरीबन सवेरे चार बजे जयपुर-जैसलमेर बाइपास मार्ग पर श्रीगंगानगर रोड पर यह हादसा हुआ। जहां कार-पिकअप ट्रोले की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में बरसिंगसर गांव निवासी 22 वर्षीय रामस्वरूप पुत्र रेवंतराम सियाग की मौत हो गई। जबकि हादसे में दूसरा मृतक बेअंत सिंह बताया जा रहा है। जो कि पंजाब के फरीदकोट क्षेत्र कोहरवाला का रहने वाला था। इसी हादसे में कोहरवाला निवासी गुरमैल सिंह पुत्र जगसीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm