
बीकानेर: युवक के साथ मारपीट कर 40 हजार रुपये, सोने की अंगूठी व बाइक छीन ले गए बदमाश
बीकानेर अबतक. 01 जून
बीकानेर। बीकानेर के छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में युवक का रास्ता रोककर मारपीट करने, नगदी, सोने की अंगूठी व मोटर साइकिल छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त चक 06 एसएम निवासी नन्द किशोर ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वह मोटर साइकिल पर जा रहा था। आरोप है कि चक 4-5 एसएम में आरोपी बनवारीलाल पुत्र देवीलाल, मांगीलाल पुत्र रामनाथ, प्रेम पुत्र रामनाथ तथा उनके दो अन्य साथियों ने उसका रास्ता रोका। आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा उसकी जेब में रखे 40 हजार रुपये, एक सोने की अंगूठी व मोटर साइकिल छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm