

बीकानेर: आये थे मोबाइल की किस्त लेने, मारपीट कर छीन ले गए मोबाइल व सोने की चेन
बीकानेर अबतक. 01 जून
बीकानेर। बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में मोबाइल की किस्त लेने के लिए आए लोग मारपीट कर मोबाइल तथा सोने की चेन छीन ले गए। इस आशय की रिपोर्ट रत्ताणी व्यासों का चौक क्षेत्र निवासी योगराज छंगाणी पुत्र देवचन्द छंगाणी ने थाने में दी है। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि आरोपी एमडी के नशे में 30 मई की सवेरे उसके घर में घुस आए और गालियां निकालते हुए मोबाइल की किस्त के लिए बोला। इसका विरोध करने तथा तुम कौन होते हो मोबाइल की किस्त लेने वाले कहने के साथ आरोपी भडक़ गए। आरोप है कि आरोपियों ने उसके व उसके माता-पिता के साथ मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान आरोपी घर में चार्ज में लगा मोबाइल उठा ले गए तथा जाते-जाते उसके गले से सोने की चेन भी तोड़ ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी जीतू व्यास, नवरतन छंगाणी व लोकेश विश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm