
बीकानेर में ट्रेन की चपेट में आया अधेड़, मौत
बीकानेर अबतक. 01 जून
बीकानेर। बीकानेर के देशनोक पुलिस थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतक के पुत्र गौरीशंकर ने देशनोक पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक घटना 31 मई देशनोक स्थित रेलवे ट्रेक की है। रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता रामलाल (50) पुत्र सुखाराम की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। 31 मई को वह सवेरे घर से निकल गए तथा रेलवे ट्रेक पर पहुंच गए। जहां ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm