बीकानेर: महिला के खाते से 50 लाख रुपये निकाल अपने खाते में जमा किए, आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 30 मई
बीकानेर। बीकानेर के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट डागों की बड़ी प्रोल क्षेत्र निवासी किरण बडेर पुत्री रामचन्द्र बडेर ने पुलिस को दी है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी राजेन्द्र कोचर पुत्र माणकचन्द कोचर ने उसके चेक में हेराफेरी कर उसके बैंक खाते से 50 लाख रुपये निकाल आरोपी ने अपने बैंक खाते में जमा करवा लिए। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm