बीकानेर: स्पा सेन्टर पर पुलिस की दबिश, हो रहा था अनैतिक काम, 3 युवतियों समेत 9 को पकड़ा
बीकानेर अबतक. 13 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर के कोतवाली थाना इलाके में सोमवार को डीएसटी के साथ मिलकर कोतवाली पुलिस ने दो स्पा सेंटर पर दबिश दी। यहां से युवक-युवतियों को पकड़ा। युवतियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया, लेकिन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई प्रशिक्षु आईपीएस आदित्य काकड़े के नेतृत्व में की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा ने बताया कि शहर में संचालित स्पा सेंटरों में अनैतिक कार्य होने की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर सोमवार को प्रशिक्षु आईपीएस आदित्य काकड़े के नेतृत्व में डीएसटी के हवलदार कानदान, अब्दुल सत्तार, सिपाही लखविन्द्र आदि ने कोतवाली थाना इलाके में संचालित दो स्पा सेंटर पर दबिश दी। यहां से छह युवकों को पकड़ा। वहीं स्पा सेंटर में तीन युवतियां भी मिलीं, जिनसे पूछताछ कर छोड़ दिया गया। एएसपी शर्मा ने बताया कि शहर में संचालित स्पा सेंटरों का अब नियमित रूप से औचक निरीक्षण कराया जाएगा। अनियमितताएं मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।