
बीकानेर: लोड अधिक बढऩे से हांफने लगे है ट्रांसफार्मर, लग रही है आग, यहां जीएसएस में लगी आग
बीकानेर अबतक. 27 मई
बीकानेर। प्रचण्ड गर्मी में अचानक बिजली की खपत बढ़ गई है। जिसके चलते ट्रांसफार्मर हांफने लगे है तथा इसी के साथ बिजली की आंख मिचौनी भी शुरू हो गई है। बीकानेर के लूणकरनसर कस्बे स्थित 132 केवी जीएसएस में अचानक आग लगने के समाचार सामने आए है। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी। इसकी सूचना मिलने के साथ ही विद्युत निगम विभाग तथा स्थानीय लोगों ने टैंकरों से आग पर पानी फेंककर आग पर काबू पाया। अन्यथा जीएसएस में बड़ा नुकसान हो सकता था।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm