
बीकानेर: सरकारी जमीन को बेचकर लाखों रुपये किए एंटी में, आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 27 मई
बीकानेर। सरकारी जमीन को बेच देने का मामला बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। जमीं को बेच देने के बाद पता चला कि यह जमीं सरकारी है। फर्जी तरीके से सरकारी जमीं को बेचकर आरोपियों ने रुपये हड़प लिए। इस आशय का मामला आरोपियों के खिलाफ थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक हनुमानगढ़ जंक्सन थाना क्षेत्र निवासी प्रमोद कुमार ने इस आशय की रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में पुलिस कॉलोनी बीकानेर निवासी भानु प्रताप सिंह भाटी तथा स्वामियों का मोहल्ला गजनेर रोड निवासी कमला देवी पुत्री सिमरथ सिंह को नामजद किया गया है।
आरोप है कि आरोपियों ने 25 बीघा कृषि जमीन फर्जी तरीके से उसको बेच दी। उसको बाद में पता चला कि यह जमीन सरकारी है। आरोपियों ने फर्जी तरीके से सरकारी जमीन को बेचकर रुपये हड़प लिए तथा उसको उसके रुपये वापस नहीं किए। दरअसल, यह घटना 20 मई 2022 उप पंजीयन कार्यालय बीकानेर की है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm