बीकानेर: परिवार गया हुआ था अहमदाबाद, पीछे से घर में घुसे चोर, नगदी व जेवरात पार
बीकानेर अबतक. 27 मई
बीकानेर। विपत्ति में मुसीबत कैसे आती है। उसी की बानगी है कि बीमार का इलाज कराने के लिए परिवार अहमदाबाद गया हुआ था। पीछे से सूने घर में घुसे चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
दरअसल, मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र की खान कॉलोनी का है। टीमू पत्नी चंदुराम ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके ससुर की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उनका इलाज कराने के लिए पूरा परिवार अहमदाबाद गया हुआ था। वारदात 05 मई से 26 मई के बीच की है। पीछे से अज्ञात चोरों ने उसके घर के ताले तोड़ जेवरात तथा 65 हजार रुपये नगदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm