
बीकानेर: लोन की किस्त लेने के लिए पहुंचे कर्मचारी पर हमला, फोड़ डाला सिर
बीकानेर अबतक. 22 मई
बीकानेर। बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में लोन की किस्त लेने के लिए पहुंचे कार्मिक पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त व घायल सोनु कुमार जाट ने थाने में दी है। सोनु कुमार जाट कुलधरा इनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड का कार्मिक है। उसने पुलिस को बताया कि भाटों का बास निवासी सुमन पत्नी मांगीलाल ने कम्पनी से 36 हजार रुपये का लोन ले रखा है। जिसकी मासिक किस्त 1739 रुपये है। उसी किस्त को लेने के लिए वह और उसका अधिकारी सुमन के घर पहुंचे थे। बाहर से इन्होंने आवाज लगाई। इस पर सुमन के पति ने कहा कि उससे मोबाइल पर बात कर लो। सुमन के मोबाइल पर बात हुई तो उसने दस मिनट में आने को कहा। इसी दौरान सुमन का बेटा वहां पहुंच गया और गालियां निकालने लगा। उसके हाथ में डंडा था। जिसको उसने परिवादी के सिर पर दे मारा। जिससे उसका सिर फूट गया और खून बहने लगा। इससे परिवादी को पांच टांकें आए है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm