बीकानेर: दो भाइयों पर जानलेवा हमला, एक का फोड़ा सिर तो दूसरे का हाथ फैक्चर, आरोपी नामजद, अपने आवासीय भूखण्ड को संभालने के लिए गए थे दोनों भाई
बीकानेर अबतक. 22 मई
बीकानेर। अपने आवासीय भूखण्ड की सारसंभाल करने के लिए पहुंचे दो भाइयों पर जान से मारने की नियत से कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। हमले में एक भाई का सिर तो दूसरे का हाथ तोड़ डाला। इस आशय का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक चरकड़ा निवासी किशनाराम जाट पुत्र कुंभाराम जाट ने इस आशय का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि 21 मई को वह और उसका भाई मदनलाल नोखा में स्थित अपने आवासीय भूखण्ड की सारसंभाल करने के लिए गए थे। जहां पहले से घात लगाए बैठें आरोपी गणेशाराम पुत्र कानाराम, रुपाराम पुत्र गणेशाराम, श्रवण पुत्र गणेशाराम तथा उनके दो-तीन अन्य साथियों ने जान से मारने की नियत से उन पर हमला बोल दिया। रुपाराम के हाथ में बर्छी, गणेशाराम व श्रवण के हाथ में लोहे की रॉड तथा अन्य के हाथों में लाठियां थी।
आरोप है कि रुपाराम ने उसके भाई मदनलाल को जान से मारने की नियत से उसके सिर पर बर्छी से वार किया। जिससे उसका सिर फूट गया और खून बहने लगा। अपने भाई को बचाने के लिए उसने हाथ आगे किया तो उसका हाथ फैक्चर हो गया तथा खून आने लगा। उसके बाद भाई को गाड़ी में डालकर उसको नोखा स्थित अस्पताल पहुंचाया। जहां मदनलाल की तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने से उसको पीबीएम रैफर कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने उनका मोबाइल तथा गले में पहनी सोने की चेन भी छीन ली। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm