
दुल्हन को गिफ्ट देने के लिए स्टेज पर पहुंचे युवक ने दूल्हे के सिर पर चाकू दे मारा
बीकानेर अबतक. 21 मई
बीकानेर। राजस्थान में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी के आयोजित आशीर्वाद समारोह में पहुंचे युवक ने दुल्हन को गिफ्ट भेंट किया, किंतु उसके बाद पास बैठें दूल्हे के सिर पर चाकू से वार कर दिया। गनीमत रही साफा पहना होने की वजह से दूल्हा बच गया। लोगों ने उसको पकडऩे की कोशिश की, किंतु वह फरार हो गया। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
यह मामला राजस्थान के चित्तौड़ गढ़ जिले का है। दुल्हन के भाई विशाल सैन ने बताया कि उसकी बहन कृष्णा की शादी भीलवाड़ा के मंगरोप क्षेत्र पीपली निवासी महेन्द्र सैन के साथ हुई थी। शादी के आशीर्वाद समारोह में उसकी बहन कृष्णा और जीजा महेंद्र सैन स्टेज पर बैठे हुए थे। इस दौरान ऊंचा गांव निवासी शंकरलाल भारती गिफ्ट लेकर स्टेज पर आया। उसने दुल्हन के हाथ में गिफ्ट थमाया। इसके तुरंत बाद शंकरलाल ने दूल्हे पर हमला कर दिया। उसने पहले मुक्के मारे और फिर सिर पर चाकू से वार कर दिया, लेकिन साफा पहने होने की वजह से दूल्हे का बचाव हो गया। घटना में दूल्हे को सिर में हल्की चोट आई। अचानक हुए घटनाक्रम से एक बारगी आशीर्वाद समारोह में अफरा-तफरी मच गई। कोई कुछ समझ नहीं पाया कि आखिर मामला क्या है। हमले के बाद आरोपी शंकर भारती फरार हो गया। आरोपी और दुल्हन पहले एक साथ काम करते थे।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm