
बीकानेर: मोटर साइकिल-बोलेरो गाड़ी की भिड़ंत में एक जने की मौत
बीकानेर अबतक. 12 फरवरी
बीकानेर। स्टेट हाइवे पर सोमवार को हुए सडक़ हादसे में एक जने की मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा सोमवार सवेरे सुजानगढ़ स्टेट हाइवे पर हुआ। जहां बोलेरो और बाइक की आमने सामने की टक्कर में एक जने की मौत और एक गंभीर घायल होने के समाचार मिले हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेट हाइवे पर गांव रिड़ी के पास मोड़ पर श्रीडूंगरगढ़ की और से जा रही बाइक और रिड़ी की और से श्रीडूंगरगढ़ आ रही बोलेरो गाड़ी की आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें बाईक सवार जैतासर जोगलिया निवासी राजूराम (26) पुत्र नारायणराम मेघवाल और बीदासर निवासी (24) शीशपाल पुत्र नानूराम मेघवाल को गम्भीर चोटे आई। सूचना मिलने पर हेडकांस्टेबल आवड़दान सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल लाया गया जहां चिकित्सकों ने राजूराम को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं शीशपाल को गम्भीर चोटें आने पर बीकानेर रेफर किया गया है।