
बीकानेर: लडक़ी को कैफे में बुलाकर किया दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीडियो, किया ब्लैकमेल, पिता पर भी लगाए आरोप
बीकानेर अबतक. 17 मई
बीकानेर। कैफे में बुलाकर लडक़ी के साथ दुष्कर्म करने तथा अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। युवती ने अपने पिता पर भी गंभीर आरोप लगाए है। फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस के मुताबिक युवती जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। लडक़ी का कहना है कि वह जिस स्कूल में पढ़ती थी। उसी स्कूल के लडक़े के साथ उसकी जान पहचान बढ़ गई। ऐसे में दोनों ने शादी करने का मानस बनाया। इसी बीच लडक़ी पढऩे के लिए बीकानेर से सीकर चली गई। जहां लडक़ा भी उसके पीछे सीकर पहुंचकर उसे परेशान करने लगा। लडक़ी के साथ लडक़े ने कई बार झगड़ा भी किया। इससे तंग व परेशान होकर सीकर से वापस लडक़ी बीकानेर आ गई।
आरोप है कि पांच मई को आरोपी ने उसको जयनारायण व्यास कॉलोनी थानान्तर्गत एक कैफे में बुलाया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान लडक़ी का अश्लील वीडियो बना लिया तथा फोटो खींच लिए। अब इन अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसको ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। आरोप है कि आरोपी ने उसके घर पहुंचकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने जब इस बारे में अपने पिता को बताया तो उन्होंने भी धमकाया तथा समाज में बदनाम करने की धमकी दी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm