
बीकाणा में हीट-वे के साथ पारा पहुंचा 42 डिग्री, सडक़ों पर कफ्र्यू सा आलम
बीकानेर अबतक. 07 अप्रैल
बीकानेर। पश्चिमी राजस्थान का रेगिस्तानी इलाका जितना जल्दी ठंडा होता है, उतना ही जल्दी गर्म भी हो जाता है। अप्रैल माह तक सब कुछ ठीक-ठाक गुजरा, किंतु मई माह के शुरू होने के साथ ही गर्मी के तेवर तीखे हो गए है। आलम ये है कि तल्ख गर्मी व हीट-वे की वजह से मई के पहले सप्ताह में सडक़ों पर कफ्र्यू का आलम है।
यूं तो पूरे राजस्थान में गर्मी सता रही है, किंतु मंगलवार को बीकाणा का अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया। यह तो वातानुकूलित व कूलर व पंखों वाले कमरों का हाल है। जबकि सडक़ों पर तो इससे कहीं अधिक गर्मी का आलम है। जिसकी वजह से सडक़ों पर सन्नाटा परसने लगा है। बीकाणा में मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। अधिकतम व न्यूनतम तापमान के बीच के अन्तर से ही बीकाणा में पडऩे वाली गर्मी का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। उस पर रूक-रूककर 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गर्म हवा के थपेड़े इस गर्मी में कोढ़ में खाज का काम कर रहे है। सूर्य का तप व गर्मी इतनी अधिक तेज है कि वातावरण से मानों नमी पूरी तरह से सिकुड़ चुकी है। मंगलवार को वातावरण में नमी महज 14 फीसदी रही। उस पर रह-रहकर बीकाणा के आसमां में बादलों की आवाजाही हो रही है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm