बीकानेर: रात को ठेके के सामने स्कार्पियो गाड़ी में एक लडक़ी व दो लडक़ों ने…
बीकानेर अबतक. 06 मई
बीकानेर। बीती देर रात को ठेके के सामने स्कार्पियो गाड़ी में एक लडक़ी व दो लडक़ों ने मारपीट कर हजारों रुपये छीनने का मामला सदर पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। राजपूतों का मोहल्ला हिम्मतासर निवासी नरेन्द्र सिंह ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वारदात पांच मई की रात को एक व दो बजे के बीच की है। रिपोर्ट में परिवादी ने बताया कि रात को तकरीबन एक व दो बजे के बीच वह अपने ठेके के आगे आया। जहां पहले से काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी खड़ी हुई थी। गाड़ी के नजदीक एक लडक़ी व दो लडक़े खड़े हुए थे। जिन्होंने शराब पी रखी थी। आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा उससे 35840 रुपये छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर विवेक व दो-तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm