बीकानेर: मंदिर से घर लौट रही महिला को सडक़ पार करते वक्त कार ने मारी टक्कर, मौत
बीकानेर अबतक. 04 मई
बीकानेर। बीकानेर के नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में मन्दिर से घर लौट रही महिला को सडक़ पार करते वक्त कार ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई। घटना नोखा के कर्मचारी चौक की है। जहां मन्दिर के दर्शन करने के बाद ललिता पत्नी विजय कुमार वापस अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान कर्मचारी चौक में वह सडक़ पार कर रही थी। इसी दरम्यान कार ने उसको टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm