
बीकानेर: ढाणी में लगी आग में तीन भैंस और चार गाय जिंदा जली
बीकानेर अबतक. 02 मई
बीकानेर। खाजूवाला क्षेत्र की एक ढाणी में अचानक लगी आग में तीन भैंस व चार गायों की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि यह आग चक 04 डीएलएम में रहने वाले मंजूर खां पुत्र अल्लाहबक्स की ढाणी में लगी। जहां पर ये पशु बंधे हुए थे। आग बुझती तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आग लगने से झोपड़ा तथा तीन भैंस व गायें जल गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm