बीकानेर: हॉकी व सरिये से युवक पर बोला हमला, हाथ-पैर तोडऩे का आरोप
बीकानेर अबतक. 01 जून
बीकानेर। हॉकी व सरिये से हमला कर एक युवक के हाथ-पैर तोडऩे का मामला गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त के पिता जेलवेल त्यागी वाटिका क्षेत्र निवासी तुलसीराम सोनी ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक मामला 29 अप्रैल जगदम्बा एसटीडी चौपड़ा बाड़ी गंगाशहर का है। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि राकेश सोनी तथा उसके एक अन्य साथी ने उसके पुत्र लक्ष्मण सोनी के साथ हॉकी व सरियों से मारपीट की। जिससे उसको जगह-जगह चोटें आई है। आरोप है कि इस दौरान उसकी पुत्रवधू जोर-जोर से चिल्ला रही थी कि इसको इतना मारो कि जल्दी से ठीक न हो सके। आरोप है कि आरोपी राकेश सोनी व अन्य ने हाथ व पैर पर रॉड स हॉकी से लगातार वार किए। जिससे उसके हाथ व पैर की जगह-जगह से हड्डियां टूट गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm