बीकानेर: मौसम ने जगाई बारिश की उम्मीद तो इस माह के अंत में भी तापमान रहा कंट्रोल में
बीकानेर अबतक. 30 अप्रैल
बीकानेर। मौसम ने एक बार फिर बारिश की उम्मीद जगाई है। वहीं अप्रैल माह के अंत में भी पश्चिमी विक्षोभ ने तापमान पर नियंत्रण रखा है। इससे लोगों को खासी राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों में आसमां पूरी तरह से साफ रहेगा। तापमान बढऩे की गुंजाइश बहुत कम है। चार मई से नया पश्चिम विक्षोभ बन रहा है। जिसके चलते कहीं-कहीं बूंदाबांदी तो कहीं अच्छी बारिश हो सकती है। बीते चौबीस घंटों में हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिलों में कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हुई। जिसकी वजह से गर्मी कम रही।
बीकानेर में बीती रात को मौसम सुहावना हो गया। तापमान में आई मामूली गिरावट की वजह से रात ठंडी हो गई। जिसकी वजह से कूलर की हवा तक नहीं सुहा रही थी। पंखे की हवा में भी ओढऩे के लिए चद्दर का सहारा लेना पड़ गया। उधर मंगलवार को दिन में भी तापमान इतना अधिक नहीं रहा। सूर्य देव का प्रकोप भी देखने को नहीं मिला। जिसके कारण हवा में इतनी गर्माहट नहीं है तथा हवा सुहा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक बीकानेर के तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। बीकानेर में मंगलवार को आसमां पूरी तरह से साफ रहा। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सिय तो न्यूनतम तापमान महज 20 डिग्री सेल्सियस रहा। रह-रह कर 24 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है। वातावरण में नमी भी इतनी अधिक नहीं है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm