
बीकानेर: बदमाशों ने बारातियों के साथ की मारपीट, गाड़ी में की तोडफ़ोड़, आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 09 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर के जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र में बारातियों के साथ मारपीट व गाड़ी के साथ तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट गजसुखदेसर गांव निवासी भंवरलाल मेघवाल पुत्र जगदीश मेघवाल ने पुलिस थाने में दी है। वारदात 06 फरवरी की बताई जा रही है। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि बारात के दिन आरोपी उसको जान से मारने की नियत से उसके पीछे आए। आरोप है कि आरोपियों ने गाड़ी में तोडफ़ोड़ तथा बारातियों के साथ मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी डोडू गांव निवासी हुलासचन्द, अशोक जाट तथा पांच-सात अन्य के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।