बीकानेर: चोर सूने घर को कर गए सफा चट, मशीनरी तक को नहीं छोड़ा
बीकानेर अबतक. 21 अप्रैल
बीकानेर। एक सूने मकान में घुसे चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात के साथ-साथ मशीनरी तक को नहीं छोड़ा। घर से वॉशिंग मशीन, फोटो कॉपी मशीन तथा सिलाई मशीन तक उठाकर ले गए।
इस आशय की रिपोर्ट खाजूवाला के चक 03 पीएचएम निवासी आदूराम भील पुत्र भोमाराम ने खाजूवाला पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक चोरी की वारदात 15-19 अप्रैल के बीच की बताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक अज्ञात चोरों ने उसके सूने मकान को निशाना बनाया और सेंध लगाकर आधा किलोग्राम चांदी, दो तोला सोना, वॉशिंग मशीन, फोटो कॉपी मशीन, सिलाई मशीन के साथ-साथ आवश्यक घरेलू सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दूसरी ओर परिचित के घर में सेंधमारी कर सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए जाने का मामला पांचू पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट स्वरूपसर निवासी पुखराज जाट ने सोलमसर निवासी महीराम पुत्र भंवरलाल जाट पर आरोप लगाया है। वारदात 17 अप्रैल रात आठ बजे की बताई जा रही है। आरोप लगाया कि इस दरम्यान आरोपी उसके घर आया और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गया।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm