बीकानेर: कार ने टैक्सी को मारी टक्कर, पांच जने चोटिल
बीकानेर अबतक. 20 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर जिले में कार ने टैक्सी को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार पांच जनों को चोटें आई है। इस आशय की रिपोर्ट नापासर के उत्तरादा बास निवासी बाबूलाल मेघवाल ने कार चालक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक कल यानी 19 अप्रैल को अपनी टैक्सी में सवारियों को लेकर जा रहा था। आरोप है कि किलचु गांव की रोही में देवीसिंह राजपूत के खेत के नजदीक कार चालक ने गफलत व लापरवाही से कार को चलाते हुए उसकी टैक्सी को टक्कर मार दी। जिससे उसकी टैक्सी क्षतिग्रस्त हो गई तथा कार में सवार मनोहर, शिवलाल, महेन्द्र, अनिल और खुद को चोटें आई है। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm