बीकानेर: कैम्पर-डम्पर की भिड़ंत में नौ घायल, 4 बीकानेर रैफर, राजनाथ की सभा में जा रहे थे

बीकानेर अबतक. 07 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर के श्रीकोलायत क्षेत्र के झझू गांव के निकट रविवार को हुए सडक़ हादसे में नौ जने घायल हो गए। इनमें से चार गंभीर घायलों को बीकानेर रैफर किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ लोग कैम्पर गाड़ी में सवार होकर श्रीकोलायत में राजनाथ सिंह की सभा में आ रहे थे। झझू गांव के नजदीक कैम्पर गाड़ी की डम्पर से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में नौ जनों को चोटें आई है। जिनमें से गंभीर चार घायलों को बीकानेर रैफर किया गया है। इसकी सूचना मिलने पर भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल, श्रीकोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने श्रीकोलायत चिकित्सालय पहुंचकर घायलों के हालात जानें।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm