बीकानेर: सक्रिय बाइक चोरों ने शहर के लोगों की उड़ाई नींद, एक के बाद एक कर चोरी हो रही है बाइक
बीकानेर अबतक. 07 फरवरी
बीकानेर। इन दिनों बीकानेर में दुपहिया वाहन चार सक्रिय है तथा एक के बाद एक कर वारदात को अंजाम दे रहे है। यहां तक भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में भी चोर लोगों की आंखों में धूल झौंक चोरी की वारदत को अंजाम दे रहे है। बीकानेर में पांच मोटर साइकिलें चोरी हुई है। सर्वोदय बस्ती निवासी राहुल सिंह ने नयाशहर थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि 5 फरवरी को उसने कोठारी अस्पताल के पास अपनी बाइक खड़ी की थी। थोड़ी देर बाद जब वापस लौटा तो बाइक नदारद मिली। गली नम्बर दो रामपुरा बस्ती निवासी बलकरण सिंह ने एमपी कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दी है। 03 फरवरी को उसकी मोटर साइकिल लालगढ़ स्थित गुरुद्वारा के आगे से चोरी हो गई। अंत्योदय नगर निवासी मनीष पाण्डेय ने सदर थाने में रिपोर्ट दी है। बताया कि 06 फरवरी को वह अपनी बाइक खड़ी की स्टाम्प विक्रेता से स्टाम्प लेने के लिए गया था। जब स्टाम्प लेकर लौटा तो मोटर साइकिल नदारद मिली।