बीकानेर: मकान पर कब्जा करने के लिए दो दिनों तक बंधक बनाकर बदमाशों ने की मारपीट
बीकानेर अबतक. 29 मार्च
बीकानेर। मकान पर कब्जा करने के लिए दो दिनों तक बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। दरअसल, यह मामला इस्तगासे के जरिए थाने में दर्ज किया गया है। इस मामले में तीन महिलाओं समेत पांच जनों को नामजद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक इस्तगासे में रामपुरा बस्ती हाल फड़बाजार निवासी देवकिशन गहलोत पुत्र हीरालाल ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर षडय़ंत्रपूर्वक बजरंग जोशी से उसका मकान खाली करवाकर उस पर कब्जा कर लिया है। आरोप है कि 17 फरवरी की रात को उसके साथ आरोपियों ने मारपीट की तथा मोटर साइकिल व रुपये छीन लिए तथा उसको मोटर साइकिल पर डालकर रामपुरा बस्ती स्थित एक मकान पर लेकर गए। आरोप है कि जहां उसको दो दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर बीदासर बारी जैन कॉलेज के पास रहने वाली भावना उर्फ सदभावना पुत्री कालूराम देवड़ा, भुनेश देवड़ा पुत्र कालूराम देवड़ा, आनन्द पुत्र कालूराम देवड़ा, रामपुरा बस्ती निवासी संगीता तंवर पत्नी लोकेश, संध्या तंवर पुत्री लोकेश तंवर तथा दो-तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm