बीकानेर:होळी कार्यक्रम में जाने का कहकर निकला था 21 वर्षीय युवक, वापस घर लौटा शव
बीकानेर अबतक. 26 मार्च
बीकानेर। छुट्टी के दिन होळी के कार्यक्रम में जाने का कहकर 21 वर्षीय युवक घर से निकला था। किंतु वह वापस घर नहीं लौटा, लौटा तो सिर्फ उसका शव। दरअसल, मामला बीकानेर के श्रीकोलायत पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां इस युवक ने तलाई के नजदीक स्थित पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर उस पर झूल गया।
इस आशय की रिपोर्ट मृतक के चाचा मढ़ गांव निवासी मदनलाल ने थाने में मर्ग रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका भतीजा तनवीर पुत्र भागीरथ ट्रैक्टर चलाता था। कल छुट्टी होने के कारण वह छह बजे तक घर पर ही था। उसके बाद होली के कार्यक्रम में जाने का कहकर घर से निकला था। जो कि वापस नहीं लौटा। सवेरे किसी व्यक्ति ने दिलवाई तलाई के नजदीक एक जने को पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा। मौके पर पहुंचे तो शव उसके भतीजे का ही था।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm