बीकानेर के इस पेट्रोल पम्प पर हजारों रुपयों की लूट, वारदात से पहले कार में भरवाया था पेट्रोल
बीकानेर अबतक. 22 मार्च
बीकानेर। बीकानेर के नाल स्थित पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदात सामने आई है। कार चालक ने वारदात से पहले कार में पेट्रोल भरवाया था। उसके बाद सेल्समैन से हजारों रुपये लूटकर फरार हो गया। लूट की वारदात को महज 10 मिनट में अंजाम दिया गया। वारदात नाल पुलिस थानान्तर्गत स्थित बलदेवदास जगन्नाथ दम्माणी पेट्रोल पम्प की है। इस आशय की रिपोर्ट प्रहलाद सिंह ने अज्ञात के खिलाफ थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि 21 मार्च यानी कल दोपहर को तकरीबन 1.20 मिनट पर कार पेट्रोल भरवाने के लिए पम्प पर आकर रूकी। कार चालक ने तीन हजार रुपये का कार में पेट्रोल भरवाया। आरोप है कि बाद में कार चालक 16,800 रुपये छीनकर फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm