
सावधान! बीकानेर में जमीन खरीदने के नाम पर 40 लाख रुपयों की धोखाधड़ी
बीकानेर अबतक. 21 मार्च
बीकानेर। यदि आप जमीन खरीदने जा रहे है तो बिचौलियों व जमीन के नाम पर धोखाधड़ी से रुपये ऐंठने वालों से सावधान हो जाइये। कुछ ऐसा ही एक मामला नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां जमीन के नाम पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। इस आशय की रिपोर्ट सर्वोदय बस्ती निवासी हैदर भाटी ने पुलिस थाने में दी है। दरअसल, मामला 3 नवम्बर 2022 सामुदायिक भवन के सामने मुक्ता प्रसाद नगर का बताया जा रहा है। रिपोर्ट में परिवादी ने साळे की होली क्षेत्र निवासी रमेश बोहरा पुत्र श्रीराम बोहरा पर आरोप लगाया है। रिपोर्ट में बताया कि वह रमेश बोहरा से जमीन खरीदना चाहता है। जिसका सौदा भी तय हो गया। आरोप है कि आरोपी ने उससे साई के पेटे 40 लाख रुपये भी ले लिए और जब बैयनामा करवाने का समय आया तो आरोपी सफ तौर से मुकर गया। आरोप लगाया है कि आरोपी ने उससे कहा कि तेरे से पैसे हड़पने थे और हड़प लिए। अब ना तो आरोपी जमीन का बैयनामा करवा रहा है और न ही रुपये लौटा रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm