
बीकानेर: एमडी का नशा युवा को कर रहा खोखला, लाखों की एमडी के साथ दो को पकड़ा
बीकानेर अबतक. 12 मार्च
बीकानेर। पंजाब से सटे राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व रायसिंहनगर जिलो के बाद बीकानेर में भी अब एमडी का नशा घर करने लगा है। जिसके सेवन से युवा पीढ़ी खोखली होती चली जा रही है। पिछले दिनों मुक्ता प्रसाद व जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में एमडी के साथ तस्करों को दबोचने के बाद एक बार फिर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर इस नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो जनों को पकड़ा है। जहां सदर थाना पुलिस ने 5 ग्राम एमडी के साथ आरोपी मुकेश नामक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं मुक्ता प्रसाद नगर थाना पुलिस ने एमडी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुखराज नामक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 50 ग्राम एमडी बरामद की गई है। जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ दो अलग-अलग मामलें भी दर्ज किए है।
पुलिस ने खेत में दबिश देकर अवैध डोडा के साथ एक को पकड़ा
बीकानेर। छत्तरगढ़ थाना पुलिस ने एक खेत में दबिश देकर 19 किलोग्राम अवैध डोडा के साथ एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 08 एडब्ल्यूएम आवा स्थित गुरमीत सिंह के खेत में दबिश दी। जहां पुलिस को 19 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। जिसके बारे में खेत मालिक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। ऐसे में अवैध डोडा जब्त करने के साथ पुलिस ने आरोपी गुरमीत सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाने में मामला दर्ज किया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm