बीकानेर: प्रेमी जोड़े के प्यार का ऐसा जज्बा, घायल प्रेमी को लेकर पहुंची एसपी के पास
बीकानेर। प्रेमी जोड़े के प्यार का ऐसा जज्बा सामने आया है। जहां युवती के प्यार प्रसंग का पता चलते ही उसके परिजनों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर डाली। जिससे प्रेमी घायल हो गया। घायल प्रेमी को लेकर प्रेमिका पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच सुरक्षा की गुहार लगाई है।
दरअसल, मामला चूरू जिले का है। घायल प्रेमी को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, लेकिन प्रेमिका ने हार नहीं मानी और अस्पताल में भर्ती घायल प्रेमी को उठाकर गाजियाबाद पहुंची। जहां आर्यसमाज रीति से लव मैरिज कर ली। युवती का कहना है उसके घर वाले उनके खून के प्यासे हो रहे हैं। सुजानगढ़ की 21 वर्षीय निकिता ने बताया कि वह नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही है। 9 साल पहले उसकी जान पहचान मोहल्ले के ही थानमल से हुई थी। निकिता ने बताया कि उसके पिता ने दो शादियां की थी। पिता की मृत्यु के बाद वह अपने मां और छोटी बहन के साथ रहती है। थानमल के साथ उसकी जान पहचान कुछ ही दिनों में दोस्ती में बदल गई।
उसने थानमल के साथ शादी करने की ठान ली। उसने यह बात अपनी मां को बताई तो उन्होंने किसी तरह का एतराज नहीं किया, लेकिन उसके परिवार के अन्य लोग लव मैरिज के खिलाफ थे। बीते 26 जनवरी को जब थानमल बाइक से जा रहा था तो परिवार के कपिल, सुमित, लखन, पिंटू, अभिषेक, संदीप, राहुल, हरिशंकर आदि ने उसे घेर लिया और सरियों से मारपीट की। थानमल इतना जख्मी हो गया कि उसे बीकानेर रैफर करना पड़ा. इसके बाद 30 जनवरी को निकिता बीकानेर अस्पताल में पहुंची और इलाज के बीच ही घायल थानमल के साथ बीकानेर से गाजियाबाद पहुंच गई। वहां 31 जनवरी को दोनों ने आर्य समाज में शादी कर ली. अभी भी थानमल का इलाज चल रहा है। वह एसपी दफ्तर में भी घायल हालत में ही पहुंचा।