
बीकानेर: नशे के लिए गलत इंजेक्शन ले लिया और हो गई मौत
बीकानेर अबतक. 09 मार्च
बीकानेर। नशे के लिए युवक ने गलत इंजेक्शन ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। दरअसल, मामला अनूपगढ़ की वार्ड आठ का बताया जा रहा है। जहां सीना सिंह नामक युवक नशे का आदि था। उसने नशे के लिए गलत इंजेक्शन ले लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसको लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। किंतु आधा घंटे में ही सीना सिंह ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदि था। जिसको नशा छुड़ाने के लिए दवा भी दिलाई गई। इसके बावजूद नशा उसने नहीं छोड़ा और आज नशे की वजह से शरीर ने उसका साथ नहीं दिया और उसकी मौत हो गई।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm