महाशिवरात्रि आज: शिवालयों में हर-हर महादेव, बम भोले की गूंज
बीकानेर अबतक. 08 मार्च


बीकानेर। बीकानेर समेत समूचा देश आज महाशिवरात्रि का पर्व हर्षो उल्लास व उमंग के साथ मना रहा है। महाशिव रात्रि के मौके पर शिवालयों को विशेष रूप से सजाया गया है तथा महादेव व महादेव परिवार की मूर्तियों को विशेष रूप से श्रृंगारित किया गया है। सवेरे से ही शिवालयों में पूजा-अर्चना व दर्शनों के लिए शिव भक्तों की लम्बी-लम्बी कतारें लगी हुई है। शिव भक्त भी महादेव को अपने-अपने तरीके व अंदाज में रिझाने में लगे हुए है। बता दें कि हमारे देश में महाशिवरात्रि पर्व का विशेष महात्म्य है।
इसको लेकर बीकानेर के शिवालय भी अछूते नहीं है। बीकानेर के शिवबाड़ी स्थित लालेश्वर महादेव मंदिर व जूनागढ़ के नजदीक स्थित बारह महादेव मंदिर समेत जिले के सभी शिवालयों में सवेरे से ही अभिषेक, महापूजा व दर्शनों के लिए भक्तों का जमावड़ा तथा लम्बी-लम्बी कतारें देखने को मिली। महाशिवरात्रि पर शिवालय में पूजा-अर्चना का विशेष महात्म्य होने के कारण अभिषेक व पूजन-अर्चन के लिए शिव भक्त कतार में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए।
शिवालय में पहुंच रहे भक्त शिवलिंग का शहद, दूध, दही, घृत व जल से अभिषेक कर महादेव को विजया (भांग), आक, धतूरा, फलों आदि का भोग लगा रहे है। महाशिवरात्रि के मौके पर लोगों ने उपवास भी रखा। देर रात तक शिवालयों में अभिषेक, पूजन-अर्चन का सिलसिला जारी रहेगा। रात को शिवालयों में जागरण समेत अनेक अनुष्ठान व कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm