बीकानेर। प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है। मौसम विभाग लगातार मौसम में बारिश और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी कर रहा है। बीते दिनों में प्रदेश में तेजी से मौसम में परिवर्तन हुआ है। राजस्थान में फिर से बारिश का दौर शुरू होगा। नया वेस्टर्न डिस्टर्बेस एक्टिव होने के कारण 26 और 27 दिसंबर को पूरे प्रदेश में बादल छाएंगे। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जिलों में ओले भी गिरेंगे। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 22 जिलों में कोहरा छाने और दिन में हल्की धुंध- बादल छाने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 26 और 27 को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश को लेकर संभावना जतायी है।