बीकानेर। दो नकाबपोश द्वारा घर में घुसकर चाकू की नोक पर लूट कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में हिम्मटसर निवासी अभिषेक बाहेती ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 22 दिसम्बर की रात को करीब दस बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि रात के समय में दो अज्ञात नकाबपोश उसके घर में घुसे। आरोपित ने प्रार्थी की मां को चाकू की नोक से डरााया और रूपयों के बारे में पुछा। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित उसके घर में रखे करीब ढ़ाई लाख रूपए व सोने का मादलिया छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।