
बीकानेर। इंटरनेशनल वैदिक एस्ट्रोलॉजी फेडरेशन अमेरिका द्वारा आयोजित होटल रेडिसन ब्लू वाराणसी के सभागार में आयोजित “बनारस 24″” एस्ट्रोलॉजिकल और स्पिरिचुअल मीट “वैदिक एस्ट्रोलॉजिकल कॉन्फ्रेंस में बीकानेर के द फोरकास्ट हाउस के स्थाई सदस्य मानव पुरोहित व जयदीप पुरोहित को “वैदिक ज्योतिष एक्सीलेंस अवार्ड 2024” से सम्मानित किया गया। मानव पुरोहित को यह सम्मान ज्योतिष के द्वारा लोग अपने बिजनेस को कैसे आगे बढ़ाएं व युवा अपने करियर व स्पोर्ट्स मे कौन से ग्रह नक्षत्र अपना स्थान रखते हैं इस पर अपने ज्योतिषी अनुसंधान पर उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्य करने पर वैदिक ज्योतिष एक्सीलेंस अवार्ड 2024 दिया गया।।मानव पुरोहित को ज्योतिष आचार्य तेजकरण पांडे,पैनल हेड ऑफ़ (आईवीएफ) इंडिया डिप्टी कमिश्नर एनफोर्समेंट डिप्टी सेक्रेटरी आरटीआई कमिशनर एनफोर्समेंट, प्रोफेसर डॉ एटिकन वटाना (थाईलैंड कंट्री प्रेसिडेंट आईवीएफ)व डॉ आर शंकर नारायण इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ़ एस्ट्रोलॉजिकल और आॅकल्ट स्टडीज के संयुक्त हस्ताक्षर से युक्त वैदिक ज्योतिष एक्सीलेंस अवार्ड का सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह दिया गया ।।द फोरकास्ट हाउस के एग्जीक्यूटिव स्थाई सदस्य जयदीप पुरोहित को विवाह विषय के ऊपर व विवाह के उपरांत आने वाली दिक्कतो और आज के युग में चल रही समस्याओं के निवारण को लेकर किए गए अपने अनुसंधान के लिए ज्योतिष का सर्वोच्च पुरस्कार वैदिक ज्योतिष एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया ।
जयदीप पुरोहित ने कार्यक्रम के अभिभाषण में कहा “आज की युग के अंदर जब व्यक्ति अपने कैरियर निर्माण के अंदर पूर्णतया लगा रहता है और उस कारण से उसकी उम्र विवाह के योग्य होने पर भी उनके विवाह में विलंब आता है और कई प्रकार की बधाएं आती है उसे दूर करने के जो ज्योतिषीय उपाय, शास्त्रों,पुराणों, उपनिषदों में लिखे गए हैं जिनके अपने व्यवहार में लाने से प्रत्येक वर और कन्या का विवाह आसानी से हो जाता है ज्योतिष में कुछ ऐसे नियम है जिनकी पालन करने से शीघ्र अति शीघ्र 120 दिनों में सगाई होना निश्चित रहता है । जयदीप पुरोहित के अभीभाषण का लाभ सभागार में उपस्थित भारत और कई देशों से पधारे विद्वानों ने अपनी सहमति और सराहना की । पूरे कार्यक्रम में सबसे कम उम्र के जयदीप पुरोहित ही थे ।
जयदीप पुरोहित को सम्मान स्वरूप वैदिक ज्योतिष एक्सीलेंस अवार्ड का सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह एवं शाल ओढ़कर सम्मानित किया गया ।
जयदीप पुरोहित को सम्मानित करने वालों में प्रमुख रूप से पीठाधीश्वर डॉ राजेश ओझा, पंडित डॉ युवराज राजोरिया, डॉ मनीष पांडे, पांडेय, आरएसएस बनारस के मेयर अशोक कुमार तिवारी, अनंत कुमार मिश्र, केंद्रीय बुनकर प्रमुख सहकार भारती, ओमप्रकाश पांडे, वाय के गुप्ता, डॉ. रमेश पोद्दार, डॉ. राजनाथझा, नरेंद्र भेंसडाडिया, डॉ मिथुन भट्टाचार्य जी, श्री राम प्रपन्नाचार्य, पंडित पवन शर्मा, श्री मधुराज, श्री देवेंद्र शास्त्री, श्री आर के शर्मा ने किया । कार्यक्रम में विश्व व संपूर्ण भारत से ज्योतिष वास्तु आकल्ट आॅकल्ट साइंस स्पिरिचुअल साइंस के विद्वान उपस्थित थे । मानव पुरोहित व जयदीप पुरोहित को बीकानेर के प्रमुख व गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी व भूरी भूरी प्रशंसा की।