Young man who was following gangster on social media arrested

बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को फॉलो करने वाले को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लूणकरणसर पुलिस की है। पुलिस टीम के अनुसार युवक फेसबुक पर गैंगस्टर लॉरेंस के नाम से बनी आईडी को फॉलो कर रहा था साथ ही लगताार लॉरेंस की स्टोरी लगा रहा था। इसी के चलते पुलिस ने दिलीपनाथ को गिरफ्तार किया। वहीं एरिया डॉमिनेशन के तहत सात अन्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि लगातार पुलिस टीमें सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है।