Safai Karmachari Recruitment: Allegation of discrimination regarding experience certificate

बीकानेर। नगर पालिका में सफाई कर्मचारी के पदों पर निकली भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर गुरुवार को पालिका भवन में आवेदकों की भीड़ रहीं। इस दौरान लोगों ने पालिका द्वारा समय पर अनुभव प्रमाण पत्र नहीं देने और भेदभाव का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। लोगों ने बताया कि सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए प्रार्थी अनुभव प्रमाण पत्र जारी किए जाने की मांग काफी समय से कर रहे हैं। उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रहीं। अस्थाई सफाई कर्मियों का आरोप है कि अधिकारियों ने उनके दस्तावेज लेकर रख लिए हैं और उन्हें अनुभव प्रमाण पत्र नहीं दे रहें। वार्ड 7 के पार्षद मघराज ने आरोप लगाया कि पालिका परिसर में कोई सक्षम अधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं रहा, जिसके कारण कई अभ्यर्थी फॉर्म भरने से वंचित रह गए। आवेदन का आखिरी दिन बुधवार को था। गुरुवार को भूल सुधार का समय दिया गया है। बड़ी संख्या में अस्थाई कार्मिकों को प्रमाण पत्र नहीं दिए गए। इस दौरान माकपा के डूंगरलाल महिया, जावेद बेहलीम, शौकीन, मुकेश ज्याणी सहित कई लोग मौके पर पहुंचे। सीताराम वाल्मीकि, सोनू कुमार वाल्मीकि, विनोद वाल्मीकि, त्रिलोक वाल्मीकि, इंद्रा देवी ने अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने की मांग करते हुए पालिका के आगे धरने पर बैठे गए जिन्हें समझाइश कर उठाया गया।