बीकानेर। बोलेरो द्वारा बाइक को टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। घटना जैन स्कूल गंगाशहर 21 नवम्बर की रात को करीब साढ़े आठ बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में बान्द्रा बास निवासी जमालदीप पुत्र अलफूदीन ने बोलेरो नम्बर आरजे-07-यूए-4281 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसका भतीजा आसिफ 21 नवम्बर को बाइक लेकर दो दोस्तों अनवर, साकिर को लेने गया हुआ था। वापस आते समय तीनों जैसे ही जैन स्कूल गंगाशहर के पास पहुंचे तो बोलेरो चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तीनों चोटिल हो गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।