बीकानेर। लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर आज सुबह-सुबह ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ने संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन पर भीषण हादसे का मॉकड्रिल किया। इस दौरान टीमों ने तुरंत एक्टिव होकर राहत कार्य शुरू कर दिया। हादसे के इस मॉकड्रिल में घायलों का मिनटों में रेसक्यू किया गया । इस दौरान पुलिस विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहें। बता दे कि सिस्टम की अलर्टनेस को लेकर इस तरह की मॉकड्रिल का समय-समय पर आयोजन किया जाता है।