बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र से नाबालिगा को ले जाने और दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में गुजरात के रहने वाले हितेश नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता के पिता ने इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी के अनुसार आरोपित ने पहले तो उसकी बेटी से जान पहचान बढ़ाई। जिसके बाद आरोपित ने एक महीने पहले उसकी बेटी के साथ गलत काम किया। जिसके बाद रविवार को फिर से उसकी बेटी को कादरी कॉलोनी ले गया। जहां पर उसकी बेटी के साथ फिर दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला संज्ञान में आते ही नाबालिग को दस्तयाब किया और मामले की जांच में जुटी है।