
बीकानेर। शहर में दिनोदिन बढ़ते चोरी, मोबाईल छीनने व अन्य वारदाते थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आये दिन बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे है। ऐसी ही एक वारदात बीकानेर के एक पत्रकार के साथ घटित हुई। जानकारी के अनुसार पत्रकार मोहन कड़ेला का कहना है कि वह बीती रात 8.30 बजे जूनागढ़ के पास करणी माता मंदिर के सामने से फोन पर बातचीत करते हुए गुजर रहे थे। इस दौरान दो युवक पीछे से आये झपट्टा मारकर फोन छीनकर फरार हो गए। इस वारदात के बाद पत्रकार ने आसपास के क्षेत्र में उन्हें ढूंढने का प्रयास किया लेकिन बदमाश रफूचक्कर हो गए। इसको लेकर उन्होंने ऑनलाईन रिपोर्ट करवाई है।