बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गत ३ नवम्बर को मंदिर जाते समय अचानक गिरकर घायल हुए अधेड़ की उपचार के दौरान मौत हो गई है। इसको लेकर मृतक के भाई चेतनांद महादेव मंदिर के पास रहने वाले अशोक कुमार स्वामी ने अपने बड़े भाई की मौत की सूचना देते हुए रिपोर्ट दी। परिवादी ने पुलिस को बताया कि नत्थुसर पानी की टंकी के पास रहने वाला उसका बड़ा भाई 54 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र दिवंगत रामेश्वरलाल स्वामी 3 नवंबर की शाम को लक्ष्मीनाथ मंदिर जा रहें थे। शीतलागेट के पास अचानक वह गिरकर चोटिल हो गए। जिसे किसी अनजान टैक्सी चालक ने पीबीएम ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। सिर में लगी गंभीर चोट के कारण चिकित्सकों ने उसी रात सिर का ऑपरेशन किया। वह आईसीयू में भर्ती थे व ईलाज जारी था परंतु गुरूवार सुबह करीब 11.15 बजे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच एएसआई राकेश कुमार को दी है।