बीकानेर। चलती बस का टायर फटने से उसमें सवार एक महिला के दोनों पैर फैक्चर हो गए। इस संबंध में सरदारगढिया तहसील भादरा निवासी मेनका पत्नी।प्रदीप सिंह जाट ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए राजस्थान परिवहन निगम की बस चालक गुलजार सिंह पुत्र महलासिंह निवासी करणपुरा के खिलाफ महाजन पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादिया ने बताया कि 30 जून 2024 को वह अपने पति के साथ राजस्थान परिवहन निगम की बस में सवार होकर बीकानेर जा रही थी। तब अरजनसर के पास बस के चालक ने बस को लापरवाही पूर्वक चलाई। जिससे बस का टायर फट गया। टायर फटने के कारण बस की चादर की लगने से उसके दोनों पैर फैक्चर हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।