बीकानेर। जिले के नोखा स्थित बस स्टैंड के पास रेस्टोंरेंट चलाने वाले युवक के फोन पे पर गलती से 5 हजार रूपए आ गए। जैसे ही पैसे आए तो युवक ने देखा कि ये तो मेरे नहीं है और आ गए। युवक ने तुरंत मैसेज पर ही दंतौर के रहने वाले सुरेश से सपंर्क किया। जिसने पुरी बात बताई तो युवक ने तुरंत ही फोन पे के माध्यम पैसे वापस कर दिए। जिसके बाद दंतौर निवासी सुरेश ने गौरव सेवग का आभार जताया आर साधुवाद दिया।